BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां के धमधा इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां से तीन सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने ऐसे तीन लोगों को धर-दबोच लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताय कि धमधा निवासी भास्कर ताम्रकार पिता अश्विनी ताम्रकार, धमधा निवासी सैफ उर्फ फैय्याज मो नकवी पिता अशफाक नकवी और धमधा निवासी खिलेश ढीमर पिता राजेश ढीमर को पकड़ने में कामयाबी मिली है। वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपियों से करीब 29 हजार रुपए नकद बरामद किया गया है। साथ ही सट्टे में शामिल तीन मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तीनों आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा तीनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इससे जुडे हुए तार तक पहुंचने पुलिस कई एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि IPL शुरू होते ही अवैध कारोबार सट्टे से जुडे हुए लोग ज्यादा सक्रियता से इसमें संलिप्त हो जाते है। वहीं के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई कर सट्टोरियों के विरुद्ध धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है।