WASHINGTON. मैकरयूमर्स वेबसाइट के अनुसार एपल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15प्रो मैक्स के मॉडल में अपनी वॉच अल्ट्रा की तरह एक कस्टमाइज एक्शन बटन की सुविधा देने पर काम कर रहा है. सूत्र ने दावा किया कि एक्शन बटन रिंग/साइलेंट स्विच की जगह लेगा, जो 2007 से हर आईफोन मॉडल में शामिल होता आया है. हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है कि यह एक्शन बटन कैसे काम करेगा. फिर भी माना जा रहा है कि यह अल्ट्रा वॉच की तर्ज पर कस्टमाइज किया गया होगा. इसके जरिये यूजर्स अलग-अलग सिस्टम तक आसान पहुंच बनाकर काम को कहीं तेजी से अंजाम तक पहुंचा सकेंगे.
इस बात की पहले से ही चर्चा हो रही थी कि आईफोन 15 में म्यूट स्विच को एक बटन से बदल दिया जाएगा. हालांकि एक्शन बटन अब तक ज्यादातर तार्किक अटकल के रूप में सामने आया है. स्रोत ने दावा किया कि एक नई लो-पावर चिप की बदौलत बैटरी खत्म होने के बाद भी आईफोन का एक्शन बटन एक निश्चित अवधि के लिए काम करना जारी रखेगा. इस एक्शन बटन के अलावा यह भी चर्चा है कि आईफोन 15 प्रो मॉडल में एक वॉल्यूम बटन होगा, जो वॉल्यूम को कम-ज्यादा दोनों ही तरह से नियंत्रित कर सकेगा.
दोनों बटनों के सॉलिड स्टेट डिजाइन में पेश करने की उम्मीद है. इसका मतलब यह है कि महज दबाए जाने से दोनों बटन एक्टिवेट नहीं हो जाएंगे यानी काम नहीं करने लगेंगे. इन्हें कई बार टैप करना होगा तब कहीं जाकर ये कमांड लेगा. ठीक वैसे ही जैसे आईफोन 7 और नवीनतम आईफोन एसई श्रंखला में होम बटन फंक्शंस को अंजाम देता है.
एपल संभवतः सितंबर में आईफोन 15 श्रृंखला का अनावरण करेगा. ये परिवर्तन केवल प्रो मॉडल के लिए चर्चा में हैं. मानक आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस मॉडल में अभी भी म्यूट स्विच और दो वॉल्यूम बटन होने की उम्मीद है.