BHILAI. आज दुर्ग जिले के शीर्ष अफसर जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान मातहत अधिकारियों को तमाम निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड इलाके के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने जामगांव एम में हर्बल मेडिसनल प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद संबंधित अफसरों को प्लांट के बचे हुए काम को जोर-शोर से पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने मौजूद अफसरों को प्लांट की उत्पादन इकाई को जून से शुरू करने की बात भी कही और बीमारियों के निदान के लिए विशिष्ट गुण रखने वाले पौधे का चयन करने की सलाह दी।
इसके बाद कलेक्टर पाटन पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणधीन खाका को जल्द पूरा करने के लिए कहा और स्विमिंग पूल को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप 25 ग 50 के स्टैंडर्ड साइज में तैयार करने के लिए मौजूद अधिकारी को निर्देश दिए है। इसके अलावा कलेक्टर फुंडा के रिपा सेंटर भी पहुंचे। यहां उन्हें रिपा स्थल पर आरंभ होने वाले पशु आहार, तेल पेराई और नर्सरी उद्यम का जायजा लिया। इस मौके पर दुर्ग जिला पंचायत के CEO अश्वनी देवांगन, जनपद पंचायत के CEO मुकेश कोठारी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।