RAIPUR. रायपुर में स्थित माता कौशल्या मंदिर में 22 से 24 अप्रैल तक होने वाले माता कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होने जा रहे हैं। बारिश और खराब मौसम के चलते पहले दिन के सभी कार्यक्रम रद्द किए गए। मशहूर गायिका कविता पौडवाल और वाराणसी (उत्तरप्रदेश) के व्योमेश शुक्ल की प्रस्तुति नहीं हो पाई, जो की आज कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी रविवार को प्रस्तुति देंगे। महिला सशक्तिकरण व समाज के प्रति नेक कार्य कर रही महिलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने मानस मंडलियों की महिलाओं को माता कौशल्या अलंकरण देने की घोषणा की हैं। इस पहल से बेशक महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री भगत के संबोधन से हुई। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन से संस्कृति कला और साहित्य को बढ़ावा मिल रहा हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने एवं इन्हें आगे बढ़ाने जो कार्य निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं उसकी भी सहारना की। उन्होंने बताया की इसके जरिए प्रदेश को देश-दुनिया में नई पहचान मिल रही हैं।
इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ अलग-अलग राज्य की कला, संस्कृति और भक्ति परंपरा की झलक देखने का मौका मिल रहा हैं जिसे दर्शक हमेशा याद रखेंगे। इस दौरान उन्होंने मानस मंडलियों के कला और प्रतिभा की भी सहारना की और बताया कि इन कलाकारों की प्रस्तुति बहुत ही प्रभावशाली और मनमोहक होती हैं। प्रदेश में ‘राम वन गमन पर्यटन परिपथ’ का विकास कार्य प्रगति पर हैं साथ ही कौशल्या धाम को नया स्वरूप दिया जा रहा हैं। रामकथा से जुड़ी तमाम मानस मंडलियों को प्रोत्साहन मिलना आवश्यक हैं, जिसके लिए मानस प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
इस कार्यक्रम के दौरान कुल चार हजार आठ सौ 95 मानस मंडलियों को दो करोड़ 44 लाख 75 हजार रुपए की राशि संस्कृति विभाग के द्वारा प्रदान की गई। इस खास मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे व वाराणसी से आई रूपवाणी सांस्कृतिक संस्था के प्रमुख व्योमेश शुक्ल को सम्मानित किया गया। संस्कृति संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि मां कौशल्या की जन्म तिथि 22 अप्रैल बताई जाती हैं, जो की आचार्यों की गणना के अनुसार हैं। इसके आधार पर इस भव्य महोत्सव की शुरुआत की गई हैं। पर्यटन मंडल के एमडी.अनिल साहू ने कहा कि कौशल्या धाम विकास से यहां पर्यटकों की संख्या में भी फर्क आया हैं
बारिश में रद्द कविता पौडवाल की प्रस्तुति आज
माता कौशल्या महोत्सव के पहले दिन मशहूर गायिका कविता पौडवाल और वाराणसी के व्योमेश शुक्ल की प्रस्तुति बारिश के कारण नहीं हो पाई, जो आज होगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, अध्यक्षता के रूप में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव में मशहूर कलाकार मैथिली ठाकुर, कैलाश खेर व अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में देश-दुनिया के मशहूर कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रचलित लोकगीत गायिका मैथिली ठाकुर व अंतिम दिन कैलाश खेर संगीत के माध्यम से जनता का मनोरंजन करेंगे। चंदखुरी में कौशल्या धाम के महत्व और मान्यता को देखते हुए बिना एक पल गवाएं इन दोनों सुप्रसिद्ध कलाकारों ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दे दी। लोगों को मुंबई से आई रमिंदर खुराना के भक्तिमय शास्त्रीय नृत्य-वाटिका की प्रस्तुति का आनंद लेने का मौका भी मिलेगा। इसके साथ ही भिलाई के रहने वाले प्रभंजय चतुर्वेदी भी संगीत व भजनों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।