RAIPUR. रायपुर के श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE परिषद का गठन हुआ। इस खास अवसर की शोभा बढ़ाने कलिंगा यूनिवर्सिटी के आईक्यूएसी की निदेशक डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर, बिज़नेस इंटेलिजेंस डाटा एनालिस्ट एवं ज़ेडएस के एसोसिएट कंसलटेंट शुभम गुप्ता तथा राष्ट्रिय प्रोद्योगिकी संस्थान रायपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.आर एन पटेल भी वहां मौजूद रहे।
IEEE के महत्वपूर्ण व प्रमुख उद्देश्यों को बताते हुए डॉ.आर. एन.पटेल ने आईओटी तथा टेक्नोलॉजी फॉर ह्यूमैनिटी के महत्व के बारे में बताया। श्री शंकराचार्य कॉलेज में IEEE के खुलने पर डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर ने अपना उत्साह जाहिर किया और डब्ल्यू आई ई तथा इंटरनेशनल लीडरशिप समिट के बारे में विस्तार से बताया।कॉलेज के प्राचार्य आलोक कुमार जैन ने IEEE के समस्त सदस्यो को बधाई दी और बताया कि कैसे इसके बैनर तले अनेक तकनीकी कार्यक्रम आसानी से आयोजित किए जा सकेंगे। साथ ही संस्था के चेयरमैन निशांत ने अपने कहा कि महाविद्यालय इनोवेशन के क्षेत्र में काम कर रहा है और आने वाले समय में IEEE स्टूडेंट चैप्टर के माध्यम से इनोवेशन का उपयोग ह्यूमैनिटी में और ज्यादा हो सकेगा। IEEE के माध्यम से छात्रों को नए अवसर मिलेंगे और शोध एवं प्रशिक्षण के लिए एक नया प्लेटफार्म भी मिलेगा। इस नेटवर्क के बारे में शुभम गुप्ता ने जानकारी दी।
कॉलेज में इस अवसर के दौरान महाविद्यालय के सभी विभागों के प्रोफेसर तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। IEEE के स्टूडेंट ब्रांच काउंसलर डॉ. सुमन कुमार स्वर्णकार, आई टी के विभाध्यक्ष श्री रिजु भट्टाचार्य, सिविल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री तरुण रजक, एआईएमएल के विभागाध्यक्ष डॉ आर पी एस चौहान, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन की विभागाध्यक्ष डॉ. हेमलता सिन्हा, प्रो योगेश राठौर, प्रो. आनंद ताम्रकार एवं सभी विभागों के प्रोफेसर भी वहां मौजूद थे। डॉ. जे.पी पात्रा कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष ने सभी को धन्यवाद किया और स्मृति चिन्ह देकर वहां उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया।