BEMETARA. बेमेतरा के बिरनपुर गांव में दो व्यक्तियों की हत्यारे अब तक बेसुराग हैं। पहले हत्यारों का सुराग देने वाले को एसपी बेमेतरा ने 10 हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। इसके बाद भी कोई जानकारी देने वाला सामने नहीं आया। इसके बाद आईजी ने सुराग देने वाले को इनाम की राशि 10 से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी है।
बता दें कि बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हिंदू और मुस्लिम पक्ष में विवाद के बाद तीन लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस ने एक पक्ष के हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे पक्ष के हत्यारों की पहचान नहीं हो सकी है। बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को बच्चों के छोटे से विवाद ने सांप्रदायिक रंग ले लिया था। इस दौरान हुई पत्थरबाजी और मारपीट में भुनेश्वर साहू नाम के युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया। गांव की गलियों को बैरीकेट रखकर बंद कर दिया गया। कई जिलों के पुलिस अधिकारी आज भी गांव में डेरा डाले हैं। भुनेश्वर की हत्या के आरोप में 10 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने पकड़ा है।
इसी तनाव के बीच मंगलवार को गांव के बाहर दो युवकों के शव पाए गए थे। इनकी पहचान ईदुल खान और रहीम खान के रूप में की गई थी। दोनों बकरी चराने निकले थे। करीब तीन दिन बाद भी दोनों की हत्या करने वालों का सुराग नहीं लगा है। हत्यारों का सुराग देने वाले को पहले 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। इसके बाद भी कोई व्यक्ति सामने नहीं आया।
इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा द्वारा सुराग देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि 10 से बढ़ाकर 30 हजार रुपये कर दी है। इसके साथ ही जानकारी देने वाले की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उसका नाम भी पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा।