RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के मोतिमपुर खुर्द गांव में एक ही घर से तीन लाशे मिली है। दरअसल, युवक ने सबसे पहले अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर कर दी। जिसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला खरोरा थाना का है।

मृतक का नाम मोतिमपुर खुर्द निवासी तुकेश सोनकेवरे (27 वर्ष) है। वहीं मृतक की पत्नी निक्की उर्फ नितिक्षा सोनकेवरे (24 वर्ष) और 04 साल के बेटे का नाम निहाल बताया जा रहा है। मृतक युवक मजदूरी करता था। रोज की तरह उसके दोस्त उसका इंतजार कर रहे थे। समय पर नहीं पहुंचने पर मृतक युवक के दोस्त उसके घर पहुंचे तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने घबराकर इसकी सूचना पुलिस को दी।

खाने में मिलाया जहर!
मिली जानकारी के अनुसार घर का दरवाजा न खुलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे खोला। जिसके बाद पुलिस को घर के अंदर युवक की पत्नी और 04 साल के बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। वहीं पति की लाश फांसी पर लटकते हुए मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले तो अपनी पत्नी और बेटे के खाने में चूहे मारने की दवा मिला दी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और इसी वजह से पति तुकेश ने अपनी पत्नी नितिक्षा व बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी पर झूल गया।



































