DURG. श्री हनुमान जन्मोत्सव पर दुर्ग की बड़े संगठन ‘हिन्दू युवा मंच’ द्वारा भव्य, दिव्य और नव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस रैली में दुर्ग जिले के एक सौ 42 गांवों से लेकर चार नगर निगम, चार नगर पालिका और छह विधानसभा इलाकों से प्रभु श्री हनुमान के भक्त शामिल होंगे। इस बड़े कार्यक्रम में Tirandaj.com मीडिया हाउस बतौर मीडिया पार्टनर की भूमिका में रहेगा।
हजारों लोगों के लिए बनेगा महाप्रसाद
हिन्दू युवा मंच द्वारा वर्ष भर के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम के लिए करीब छह महीने से तैयारियां की जाती है। साथ ही दुर्ग जिले के शहरी से लेकर कस्बाई और ग्रामीण अंचल के आठ हजार घरों में प्रसाद वितरण करने के लिए झोला वितरित किया गया था। इससे कई क्विंटल चावल, आंटा, चना, फल, सब्जी आदि मिला है, जिसके माध्यम से शोभायात्रा के बाद करीब 14 हजार सनातनियों के लिए महाप्रसाद बनाया जाएगा। साथ ही जरूरतमंदों को वितरित भी किया जाएगा।
बच्चों से लिए ‘मैं भी हनुमान’ स्पर्धा
श्री हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रभारी राजा देवांगन ने बताया कि सात अप्रैल को ‘मैं भी हनुमान’ जैसी आकर्षक स्पर्धा होगी। इसमें पांच से 14 साल तक के बच्चों के भी मैं भी हनुमान प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में हनुमान जी की वेशभूषा में बच्चें तैयार होंगे। बच्चों को श्योल सुनाना होगा। इस दौरान श्लोक सुनाने या मंत्रोच्चार करने वाले ‘बाल हनुमान’ को 11 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही इस बड़े कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर Tirandaj.com द्वारा प्रथम विजेता बच्चें को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए अब तक 210 बाल हनुमानों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। इस कार्यक्रम में राहुल परिहार, अमन ताम्रकार और सावन श्रीवास्तव लीड कर रहे है।
दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति
श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के व्यवस्था प्रभारी मंगल राजपूत ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। पंथी नृत्य के लिए उतई का प्रसिद्ध पंथी नर्तक समूह, राहत नाचा के लिए चिखली (दुर्ग) का नामचीन समूह और कर्मा नृत्य की प्रस्तुति देने रायगढ़ के कलाकारों का समूह दुर्ग आ रहा है। इस दौरान दो जीवित झांकी की भी प्रस्तुति होगी। इसमें गरियाबंद के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
काशी से आ रहा ‘अघोरियों’ का समूह
शोभायात्रा के लिए बाबा महादेव की नगरी काशी (वाराणसी, उत्तरप्रदेश) से अघोरियों का समूह आ रहा है। शोभायात्रा में अघोरी नर्कतों का बड़ा समूह भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इन नर्कतों की प्रस्तुति देखने दूर-दूर से लोग जुटने वाले है। अघोरी नर्कतों के लिए अलग से डीजे भी रखा जाएगा।
90 से अधिक कार्यकर्ता, संगठन होंगे सम्मानित
इस दौरान वर्ष भर सनातन धर्म के लिए कार्य करने वाले और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। ऐसे 60 संगठनों की सूची तैयार कर ली गई है। साथ ही हिन्दू युवा मंच के 30 से ज्यादा कर्मठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा।
देखिए शोभायात्रा का रुटमैप
हिन्दू युवा छात्र मंच के पदाधिकारी शिबू सोनी ने बताया कि शोभायात्रा सात अप्रैल को शाम चार बजे दुर्ग के शहीद चौक से शुरू होगी। यहां से अग्रसेन चौक, इंदिरा मार्केट होते हुए पुराना बस स्टैंड में समाप्त होगी।
पुरोहितों-पंडित करेंगे शंखनाद
हिन्दू युवा मंच के पदाधिकारी शिवांश वैष्णव ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान पंडित, पुरोहित और 51 आचार्यों द्वारा शंखनाद किया जाएगा। इस दौरान पुरोहितों को सम्मान के साथ शोभायात्रा की प्रथम पक्ति में स्थान दिया जाएगा।
देर रात होगी प्रस्तुति
हिन्दू युवा मंच द्वारा होने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक राहुल जैन ने बताया कि देर रात होने वाले कार्यक्रम में सांस्कृतिक झलकियां दिखेंगी। यहां शाम छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका आरु साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।