BHILAI. दुर्ग से भिलाई होते हुए राजधानी रायपुर जाने वाले मार्ग नेशनल हाइवे (NH-53) पर पांच मीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहन नहीं गुजर पाएंगे। इस मार्ग में डबरा पारा चौक से भिलाई-3 की ओर पांच मीटर से अधिक चौड़ाई वाहनों को अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। यहां चल रहे ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण सड़क की चौड़ाई में कमी आ गई है। इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
वहीं प्रशासन ने पांच मीटर से अधिक चौड़ाई वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय कर दिए है। इसके हिसाब से ऐसे वाहन ट्रांसपोर्ट नगर, छावनी, इंडस्ट्रीयल एरिया से रायपुर जाने वाले भारी वाहन चालक हथखोज, उम्दा, भिलाई-3 रोड का इस्तेमाल कर राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-53) में चार स्थानों पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत डबरा पारा चौक में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के कारण दुर्ग से रायपुर मार्ग की चौड़ाई में कमी आ गई है। इसके चलते आगामी कुछ दिनों के लिए दुर्ग से राजधानी रायपुर की ओर जाने वाले पांच मीटर से ज्यादा चौड़ाई के वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
साथ ही यहां ट्रैफिक की स्थिति भी निर्मित न हो। साथ ही भारी वाहनों की भी दूसरे मार्ग से सुगमता से आवजाही हो पाए। प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि छावनी इन्डस्ट्रील एरिया, ट्रांसपोर्ट नगर से रायपुर जाने वाले हैवी गाड़ी चालक हथखोज, उमदा, भिलाई-3 मार्ग का इस्तेमाल कर आवाजाही कर सकते है।