RAIPUR. आदिवासी कुर्मी समाज का खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले खेमाशुलि रेलवे स्टेशन पर कल से रेल रोको आंदोलन चल रहा है जिसके चलते आधा दर्जन ट्रेन आज रद्द रहेंगी। इसका असर यात्रा कर रहे लोगो पर पड़ रहा हैं। रायपुर स्टेशन से होकर गुजरने वाली बुधवार को 5 और गुरुवार को 12 एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द रहेंगी।
अब उनके अनिश्चितकालीन धरना के चलते 5 अप्रैल बुधवार को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी। वहीं दूसरी तरफ 5 अप्रैल को पोरबंदर से रवाना होने वाली पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग टाटानगर-चाण्डिल जंक्शन-मूरी-बोकारो स्टील सिटी-तालगरिया-आद्रा- मिदनापुर होकर रवाना की गई थी।
इस आंदोलन से रेलवे संपत्ति तो प्रभावित होती ही है बल्कि, यात्रियों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। आंदोलन के दौरान कोई बड़ी घटना या कोई बड़ा नुकसान न हो इसलिए आरपीएफ व जीआरपी के अलावा स्थानीय पुलिस को भी तैनात किया गया हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी आज रद्द
-12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस
-12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
-22170 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
-12222 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
-12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस
-22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस
-18030 सांतरागाछी-कुर्ला एक्सप्रेस
-12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस
-12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस
-18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
-13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
-13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
यात्रियों को किया जा रहा पैसा रिफंड
लगभग 20 फीसदी लोग काउंटर टिकट लेते हैं वहीं बाकी ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं। किसी परिस्थिति में ट्रेन रद्द होने पर ऑनलाइन टिकट करवाने वाले का रिफंड पैसा उनके बैंक अकाउंट में तथा काउंटर टिकट लेने वालों को काउंटर से कैश मिलता है। ट्रेनों के रद्द होने से लोगों की परेशानी तो बढ़ जाती है, लेकिन इस बात की संतुष्टि भी होती हैं कि उन्हें टिकट का पूरा पैसा वापस मिल जायेगा ।