DURG. दुर्ग जिले के शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण अंचल में भी कई निर्माण कार्य हो रहे है। इसका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा निरंतर निरीक्षण भी किया जाता है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले के ब्लॉक पाटन में कई निर्माण कार्यों का जायजा लेने दुर्ग जिले के शीर्ष अधिकारी पहुंचे।
आज दुर्ग के कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड इलाके के दौरे पर रहे। यहां वे कई स्थानों पर निरीक्षण किए। साथ ही सोनपुर के ग्लेजिंग यूनिट पहुंच कर इसका निरीक्षण किया। साथ ही यहां ग्लेजिंग यूनिट के डेवलपमेंट काम का उन्होंने जायजा लिया। यहां ग्लेजिंग यूनिट का निर्माण करीब-करीब अपने अंतिम चरण में है। यहां की सभी मशीने स्थापित की जा चुकी है। इसमें जल्द ही 80 लोगों को प्रशिक्षण दी जाएगी।
ग्लेजिंग यूनिट में लगी हाईटेक मशीनों की मदद से मिट्टी के पात्र, कई आकार आदि तैयार किए जाएंगे। इसमें कुम्हार के साथ ही अन्य युवा जो मिट्टी कला से जुड़ना चाहते है उन्हे भी यहां प्रशिक्षण मुहैया कराई जाएगी और एंप्लॉयड का मौका दिया जाएगा। इससे इन क्षेत्र में अपनी अलग प्रतिभा रखने के साथ ही इस फील्ड में अपना कॅरियर संवारने वालों को रोजगार का शानदार मौका मिलेगा। इस दौरान अधिकारियों ने यहां चल रहे तमाम जरूरी निर्माण कार्यों से लेकर बुनियादी कामों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर दुर्ग जिला पंचायत के CEO अश्वनी देवांगन, जनपद पंचायत के CEO मुकेश कोठारी के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।