MANEDRAGARH. मनेंद्रगढ़ से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां मट्टी धंसने से चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत बंजारीडांड के मौहारी पारा के लोहरिया नदी के करीब की बताई जा रही है। दरअसल, यह हादसा उस वक्त हुआ, जब मिट्टी खुदाई के दौरान सुरंग भरभराकर ढह गया। इसकी जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि अंदर और भी लोग फंसे हो सकते हैं। फिलहाल जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र में गांव के लोग नदी किनारे मिट्टी खुदाई का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक से मिट्टी धंस गई और ये हादसा हो गया। इसमें पूजा, पिता रन सिंह गोंड निवासी पोंटेडांड, रामसुंदर पिता रामदास, निवासी पोंटेडांड, मनमति पति शिवकुमार गोंड निवासी गड़तर और मीरा बाई पति अमर सिंह निवासी गड़तर की मौत हो गई है। इनका शव को निकाला जा चुका है। पुलिस मौके पर मौजूद है। मृतकों में महिलाएं शामिल हैं। वहीं, बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे में मृतकजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि इस साल जनवरी में रायपुर के सिलतरा इलाके में राखड़ खुदाई के दौरान मलबा धंस जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा सिलतरा क्षेत्र के साकार गांव में हुआ है। कुछ महिलाएं और पुरुष गांव के तालाब किनारे खुदाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी धंस जाने से ग्रामीणों के ऊपर मलबा गिर गया, मलबा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल थे। वहीं एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से घायल था।