DURG. दुर्ग में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई की है। देर रात करीब एक बजे हुई कार्रवाई में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया गया है। साथ ही गोदाम को बंद भी कर दिया गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग दुर्ग की टीम ने मोहन नगर पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। देशलाहरा नगर वार्ड में प्रतिबंधित गुटखा बेचने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की गई है। उक्त गोदाम में पान मसाला के 89 बोरे रखे हुए थे, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है।
मौके पर FSSAI लाइसेंस पेश नहीं कर पाने पर पर उक्त गोदाम को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग के समक्ष फूड लाइसेंस पेश करने के लिए संचालक को निर्देशित भी किया गया। साथ ही मालिक को नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋचा शर्मा ने की। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी नारद कोमरे और पुलिस जवान मौजूद रहे। खाद्य लाइसेंस के बिना खाद्य सामग्री की बिक्री, वितरण, भंडारण और निर्माण खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 और विनियम 2011 की धारा 31 के तहत अपराध है। इसमें कारावास की सजा का भी प्रावधान है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ऋचा शर्मा से बताया कि फूड लाइसेंस नहीं रखने वाले खाद्य कारोबारियों पर निरंतर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।