SAKTI. छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले में संचालित, प्रतिष्ठित विद्यालय गुंजन एजुकेशन सेंटर में स्थानीय परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। परीक्षा परिणाम में सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्था का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
इन बच्चों ने लिया कक्षा में प्रथम स्थान
कक्षा नर्सरी की बात करें तो भूमि यादव पिता राजकुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है , वहीं PP 01 में साकेत शर्मा पिता गोपाल शर्मा, PP 02 में लावन्या साहू पिता ललित कुमार साहू ने अपने, कक्षा पहलीं में रिद्धि गोयल पिता रितेश गोयल, कक्षा दूसरी में शिवांश अग्रवाल पिता आशीष अग्रवाल , कक्षा तीसरी में खुशिना सुमन पिता अवध राम सुमन, कक्षा चौथी में आराध्य मेहर पिता सत्यम मेहर, वहीं कक्षा पांचवीं में महेक कैवर्त पिता कन्हैयालाल कैवर्त, कक्षा छठवीं में अनुराग पटेल पिता लक्ष्मण पटेल, कक्षा सातवीं में खुशबू सुमन पिता अवध राम सुमन, जबकि कक्षा आठवीं में रुचि राठौर पिता जगमोहन राठौर, कक्षा नौवीं में समृद्धि पांडे पिता लोकेश पांडे, कक्षा ग्यारहवीं में पलक अग्रवाल पिता राजेश अग्रवाल कामर्स में, मुस्कान गबेल पिता नरेंद्र कुमार गबेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
परिणाम को सफल बनाने में इनका रहा सफल योगदान
परीक्षा परिणाम को सफल बनाने में परीक्षा प्रभारी आनंद राठौर, गोविंद दास , तुलेश चन्द्रा, सिफा मिर्जा, रंजीता पटेल सूरज कुमार , पीयूष यादव, उमा कुर्रे, पुष्पा यादव, रंजीता पटेल, आकांक्षा सिंह,शकुंतला साहू, पूनम राठौर, आरती साहू, अलीशा, प्रतिभा, नाजरीन, सविता पटेल, रजनीगंधा, सुभद्रा अन्य सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सराहनीय योगदान दिया। संस्था के डायरेक्टर नितिन सोनी जी ने सभी बच्चों को मेडम तथा सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया। तथा सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना भी की।