SAKTI. आगामी 16 अप्रैल को सक्ती क्षेत्र के मेहनती और प्रतिभावान कलाकारों को सम्मान देने एकता पत्रकार संघ एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा हैं जिसमें लोग नृत्य, संगीत, चित्रकला, मूर्तिकला, साहित्य, गायन और अनेक वर्गों में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। संघ के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि सक्ती क्षेत्र में बहुत से प्रतिभावान कलाकार छुपे हुए हैं।
विभिन्न विधाओं में सक्ती क्षेत्र के युवा तथा महिलाएं अपनी बेहतर कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। कलाकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से यह आयोजन हो रहा हैं।
कलाकार देंगे प्रदर्शन, इनका होगा सम्मान
विभिन्न क्षेत्र में सक्ती का नाम रोशन कर रहे कलाकारों को एक मंच पर लाकर उनकी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। नृत्य, गायन, संगीत, साहित्य, चित्रकला, मूर्तिकला, फिल्म कलाकार, मानस गायन, पाककला इसमें शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे संस्थाओं को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही ऐसे व्यक्तित्व जो व्यक्तिगत तरीके से समाज को प्रेरणा देकर सेवा का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं उनको भी सम्मानित किया जाएगा।