BHILAI. छत्तीसगढ़ में आज बंद असर दिखा। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, हिन्दू युवा मंच के साथ ही अन्य हिन्दूवादी संगठन ने इस बंद का आह्वान किया था। इसका असर प्रदेश भर में दिखा। तमाम हिन्दूवादी संगठन के लोगों के साथ ही सनातन धर्म के लोग बेमेतरा जिले की घटना के विरोध में प्रदर्शन करते रहे। दुकानों, प्रतिष्ठानों को बंद करवाते रहे। बंद का असर देर शाम तक दिखा।
राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश के अलग-अलग शहर में बंद का मिला-जुला असर रहा। वहीं यात्री बसों से लेकर अन्य साधनों पर भी बंद का असर देखने को मिला। भिलाई की बात करें तो यहां विश्व हिन्दू परिषद से लेकर बजरंग दल ने सुबह से ही बंद करवाने बाजारों में घूमते रहे। इस बंद को भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य हिन्दूवादी संगठन के साथ ही सकल हिन्दू समाज ने समर्थन किया। जबकि दुर्ग में तमाम संगठनों के साथ ही हिन्दू युवा मंच ने बेमेतरा जिले की घटना का जमकर विरोध किया। हत्यारों के विरोध में खूब नारेबाजी भी की गई। साथ ही हत्या के आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने दुर्ग जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौपा।
गौरतलब है कि बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक अंतर्गत बिरनपुर गांव में आठ अप्रैल को छोटे बच्चों में साइकिल टकराने के बाद हुए विवाद ने ऐसा उग्र रूप ले किया कि इसमें भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। बच्चों की लड़ाई दो परिवार और बाद में दो समुदायों के बीच उग्र विवाद का कारण बन गया। इस विवाद के बाद 23 वर्षीय भुवनेश्वर साहू की दूसरे पक्ष ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन यहां दर्जन भर से अधिक जिलों के पुलिस अधिकारियों को तैनात किया।
साथ ही कई एसपी, एएसपी, सीएसपी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी भी आठ अप्रैल से गांव में तैनात है। स्थित नियंत्रण करने प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है। साथ ही करीब 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन युवक की हत्या के बाद प्रदेश भर का हिन्दू समाज काफी आक्रोशित है और इसी विरोध के चलते आज समूचे छत्तीसगढ़ को बंद का आह्वान किया था। इस तमाम हिन्दूवादी संगठनों के साथ ही व्यापारिक और अन्य संगठनों ने समर्थन भी किया था।