DURG. दुर्ग जिले में एक साल के अंदर करीब 68 हजार से अधिक आयुष्मान कार्डधारियों की संख्या बढ़ गई है। दुर्ग कलेक्टर ने कई तमाम निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर कैंपेन कर आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों को जोड़ें। अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग डिस्ट्रिक्ट में सत्र 2021-22 की तुलना में सत्र 2022-23 में 68 हजार आठ सौ 42 ज्यादा आयुष्मान कार्ड बने है। सत्र 2022-23 में जिले के 11 लाख पांच हजार आठ सौ 85 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बने है। जिला प्रशासन की लगातार निगरानी योजना में क्लेम की राशि का आंकड़ा पहुंचा एक करोड़ 70 लाख रुपए प्रति महीने पहुंच गया है। अधिकारियों ने बताया कि विगत तीन साल में आयुष्मान कार्ड से एक अरब 97 करोड़ 90 लाख छह हजार की क्लेम राशि प्रेषित की गई है।
जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं सरल और सुगमता से मुहैया कराने के लिए दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा द्वारा आयुष्मान कार्ड की संख्या और शेष बचे हुए लोगों की संख्या के संबंध में निरंतर समयावधि व समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग से लगातार जानकारी मांगी जा रही है। इसमें कलेक्टर द्वारा जिले में छुटे हुए हितग्राहियों को योजना से जोड़ने के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन और अधिक से अधिक लॉगिन ID के साथ योजनाबद्ध और चरणबद्ध ढंग से काम करने के लिए कहा गया है। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्पेशल कैंप, च्वॉइस सेंटर में नियत दर पर कार्ड के पंजीयन, नगरीय निकाय के कर्मचारियों के साथ कम्युनिटी ऑर्गनाइजरों के मेम्बर्स द्वारा काम को युद्धस्तर पर करने के लिए विशेष बल दिया गया। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते एक साल में दुर्ग जिले के शासकीय चिकित्सालयों में टोटल 46 हजार सात सौ 87 पेशेंट्स को योजना का फायदा प्रदाय किया गया है।
साथ ही 15.84 करोड़ रुपए की राशि का क्लेम भी प्रेषित किया जा चुका है। लगातार समीक्षा के कारण गवर्मेंट हॉस्पिटल्स में स्कीम के तहत क्लेम में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही करीब 1.70 करोड़ रुपए का क्लेम हर महीने किया जा रहा है। उक्त क्लेम से जीवनदीप समिति के लिए राशि प्राप्त होती है जिसका उपयोग संस्था में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया, कराने, हॉस्पिटल्स का प्रोग्रेस, करने, एक्सट्रा डॉक्टर्स और स्टाफ की नियुक्ति के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा कलेक्टर ने जिले के लगभग पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बने इसके लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर और कामन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को काम में प्रगति लाने की भी बात कही गई है। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वर्तमान में च्वॉइस सेंटर में चह सौ 41 ID और अन्य द्वारा 93 ID सक्रिय है।