DURG. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज तालाब में 06 माह के मासूम का शव मिला है। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, बताया जा रहा है कि जिस बच्चे का शव मिला है उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट एक दिन पहले नगपुरा चौकी में दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हिर्री निवासी दिलीप यादव ने अपने 06 माह के बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट नगपुरा थाने में दर्ज कराई थी। नगपुरा चौकी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ 363 के तहत अपराध दर्ज किया है। दरअसल दिलीप यादव की पत्नी मालती यादव डिलवरी के लिए नगपुरा अपने मायके आई थी। जहां 30 मार्च की रात वह किसी कारण वर्श बाहर निकली, जब वह लौटी तो देखा कि उसका 06 महीने का बच्चा गायब है।
इसके बाद शुक्रवार को दिनभर उसने अपनी बच्चे की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत नगपुरा चौकी में कराई, जहां पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं आज शनिवार की सुबह शिवनाथ नदी में बच्चे के शव मिलने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शिनाख्त लापता बच्चे के रूप में की है। मासूम का अपहरण कर शिवनाथ नदी में फेंकने की असंका जताई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।