DANTEWADA. नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सली ब्लास्ट में 10 जवान शहीद हो गए। इस दौरान एक निजी चालक भी मारा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के जंगलों में तीन दिन पहले फोर्स को बड़े मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद करीब 80 जवान अलग-अलग वाहनों से अरनपुर थाना पहुंचे और वहां से पैदल ही सर्चिंग पर निकल गए।
तीन दिन की सर्चिंग के बाद भी नक्सली वहां नहीं मिले तो जवान बुधवार सुबह अरनपुर पहुंचे और दंतेवाड़ा के लिए रवाना हुए। इसी दौरान नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। नक्सलियों ने जिस गाड़ी को उड़ाया, वह दूसरे नंबर पर थी। उसके पीछे 5-6 गाड़ियां और थीं। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी की। इस घटना के बाद बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वाहनों का इस्तेमाल करने के दौरान सतर्क रहें और नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंगों का पता लगाएं। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि दंतेवाड़ा में हुए हमले को देखते हुए क्षेत्र के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बस्तर संभाग में कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले शामिल हैं।
डीआरजी नक्सलियों से लड़ने में माहिर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में शहीद जवान जिला रिजर्व गार्ड (राज्य पुलिस की एक नक्सल विरोधी इकाई) के सदस्य थे। शहीद जवानों में से आठ दंतेवाड़ा जिले के निवासी थे, जबकि एक-एक पड़ोसी जिला सुकमा और बीजापुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि शहीद जवानों में से कुछ नक्सलवाद छोड़ने के बाद सुरक्षाबल में शामिल हुए थे। बस्तर क्षेत्र के ज्यादातर युवाओं को डीआरजी में भर्ती किया गया है। यह दल नक्सलियों से लड़ने में माहिर माना जाता है।
दंतेवाड़ा पहुंचे सीएम भूपेश, बैठक भी लेंगे
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में हुए नक्सल हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं। यहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम बस्तर के पुलिस और सुरक्षाबल के अधिकारियों की बैठक भी लेंगे। शहीद जवानों के परिजन पुलिस लाइन कार्ली पहुंच गए हैं। जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। जवानों को श्रद्धांजलि देने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, दंतेवाड़ा विधायक, देवती कर्मा समेत दंतेवाड़ा कलेक्टर, आईजी, एसपी से लेकर तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं।