RAIPUR. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना के कई मामले दिखाई दे रहे है, वहीं इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ विभाग ने आज सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर गाईडलाइन जारी की है। स्वास्थ सचिव की ओर से जारी पत्र में सभी जिलों में कोरोना की जांच को बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही सभी जिलों को एक दिन में कम से कम 100 जांच करने का आदेश दिया गया है, ताकि जल्द ही संक्रमण का पता कर उसे फैलने से रोका जा सके।
जानकारी के अनुसार जांच आरटीपीसीआर के जरिए कराने को कहा गया है। जिनकी भी जांच रिपोर्ट आती है, सभी का सैंपल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजने को कहा गया है। साथ ही सर्दी, खांसी, बुखार के हर केस में कोरोना जांच करने को भी कहा गया है। वहीं कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच करने को कहा गया है।
COVID के इलाज करने वाले सभी अस्पतालों में बेड, दवा, ऑक्सीजन, ICU, वेंटिलेटर भी सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा, हर जिले में लोगों को कोरोना से सतर्क करने और कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने के लिए प्रचार प्रसार करने को कहा गया है।
प्रदेश में आज 93 नए केस मिले
प्रदेश में आज 93 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई है, वहीं 48 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं। आज 10 अप्रैल को 14 जिला रायगढ़, जांजगीर-चांपा एवं कोंडागांव से 01-01, बलौदाबाजार एवं कोरबा, बलरामपुर से 03, सरगुजा एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 06-06, कांकेर से 07, बिलासपुर से 08, महासमुंद से 10, धमतरी एवं दुर्ग से 11-11, राजनांदगांव से 24 कोरोना संक्रमित पाए गए। गरियाबंद, मुंगेली, सुरजपुर, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं।