RAIPUR. सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देने वाले कांग्रेसी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। 35 लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने नेता सहित उनके साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया हैं।
यह मामला डी डी नगर थाना क्षेत्र का हैं जहां पीड़ितों ने धारा 420,34 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। दरअसल 2021 -22 में मंडी- निरीक्षक, उप- निरीक्षक खाद्य निरीक्षक व अन्य विभागों में तमाम सरकारी भर्ती निकली थी। इस दौरान पीड़ित CISF राम नारायण राजपूत का परिचय राकेश सिंह बैस से हुआ। राकेश बैस ने अपने परिचय में खुद को बहुत बड़ा कांग्रेसी नेता बताया साथ ही ऊपर तक पहुंच होने की बात कही। इस दौरान उसने यह भी बताया कि वह किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता हैं।
झांसे में आकर पीड़ित CISF जवान ने इस बारे में और जानना चाहा तब कांग्रेसी नेता राकेश बैस ने उनसे सरकारी नौकरी लगवाने के बदले मोटी रकम की मांग की। झांसे में फंसकर जवान उन्हें 08 जनवरी 2022 से 05 अप्रैल 2022 तक अलग-अलग किस्तों में पैसे देता रहा। इन कुछ महीनों में ही कांग्रेसी नेता ने पीड़ित जवान से कुल मिलाकर 35 लाख ऐंठ लिए। लाखों रुपये देने के बाद जब CISF जवान को किसी भी सरकारी नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त नहीं हुआ तो उसने कांग्रेस नेता राकेश बैस से इस बारे में बात की। कांग्रेसी नेता ने उसे बताया कि बाकी लोगों ने उन्हें अधिक रकम दी थी इस वजह से उनकी नौकरी लग गई तुम्हारी नहीं लग पाई। तुम्हारे पैसे वापस हो जाएंगे कहकर उसने बात टाल दी और काफी समय तक यही चलता रहा। लम्बे समय के इंतजार के बाद भी जब जवान के पैसे वापस नहीं हुए तब उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी, ASP देव चरण पटेल को जांच के निर्देश दिए जिसके बाद आरोपी कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।