SAKTI. जिले में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से 12 अप्रैल को कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में कलेक्टोरेट कार्यालय सभाकक्ष में कानून व्यवस्था की बैठक ली गई। पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में संवेदनशील पहलुओं तथा मुद्दों पर चर्चा की गयी।
इस दौरान कलेक्टर ने सतर्कता बरतते हुए किसी भी घटना के मूल में जाकर उसके कारणों का पता लगाने और सभी पहलुओं पर सूक्ष्मता से अध्ययन करने की बात कही। पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को परस्पर समन्वय स्थापित कर हर संवेदनशील मुद्दों पर गम्भीरता से रणनीति तैयार करनी चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफवाहों पर भी सावधानी बरतने पर भी जोर दिया गया। उनका कहना हैं कि असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जानी चाहिए।
बैठक के दौरान जिले में कानून व्यवस्था, धार्मिक एवं समुदाय आधारित मुद्दों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में आए लोगों से कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा व स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी हैं। राजस्व व पुलिस सभी का आपस में तालमेल होना जरुरी हैं ताकि बेहतर समन्वय बनाकर कार्य किया जा सके और कानून व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।आसपास किसी प्रकार की घटना होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें। सूचना तंत्र मजबूत करने पर कानून व्यवस्था पर नियंत्रित रहेगी। तहसीलदार तथा सभी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारीगण बैठक में उपस्थित रहे।