RAIPUR. बिरनपुर घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी कुंठित हो चुकी है, भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। बीजेपी की कोशिश शांत प्रदेश में अशांति और नफरत फैलाने की है। सीएम ने कह कि हमारी तरफ से शांति स्थापना की कोशिश रही है। वहीं भाजपा के मिनी पाकिस्तान वाले बयान पर सीएम ने कहा कि कुंठित व्यक्ति से अब उम्मीद नहीं कर सकते। कभी अफगानिस्तान कभी पाकिस्तान पता नहीं क्या—क्या बोल रहे हैं। घटना घटी और तत्काल आरोपी पकड़े गए, बीजेपी वाले आग लगाने का काम करते हैं। धर्म विभाजन करके राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।
बता दें कि इसके पहले बेमेतरा जिले के हिंसा प्रभावित गांव बिरनपुर से लगे कोरवाय गांव में दो लोगों के शव मिले थे जिनकी पहचान हो गई है। शवों की पहचान बिरनपुर निवासी 55 साल का रहीम और उसका 35 साल का बेटा ईदुल मोहम्मद के रुप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों उसी घर के हैं जिस घर में आगजनी हुई थी। शवों के पोस्टमॉर्टम होने के बाद अब सुपर्द ए खाक करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर प्रशासन की टीम भी मुस्तैद है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में 1000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गांव की गलियों में भी आज बैरिकेडिंग कर दी गई है। एक-एक गली में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।
गौरतबल है कि बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में शनिवार को 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके कारण उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। इस घटना की जानकारी बच्चों के घरों तक पहुंची, तो दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट होने लगी। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने तलवार से 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निजामुद्दीन खान, रशीद खान, मुख्तार खान, अकबर खान, अब्दुल खान, नवाब खान, अयूब खान, शफीक मोहम्मद, बशीर खान, जलील खान और जनाब खान हैं।
इस घटन के बाद से ही क्षेत्र में तनातनी का माहौल है, कल बीजेपी नेताओं ने इस गांव में दौरा किया था जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर गांव के बाहर छोड़ा था। वहीं कल हिंदू संगठनों ने छत्तीसगढ़ बंद बुलाया था जिसके बाद पूरा प्रदेश बंद था।