BHILAI. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यानी 22 अप्रैल को रायपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। चंदखुरी में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शनिवार को अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस, भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम, माता कौशल्या महोत्सव और ईद-उल-फितर समेत रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे 22 अप्रैल को ही दुर्ग जिले के अंतर्गत आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह और मां कर्मा जयंती महोत्सव में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज वे प्रात: दस बजकर दस मिनट पर राजधानी रायपुर के ईदगाहभाठा मैदान में आयोजित ईद-उल-फितर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे इसके बाद करीब ग्यारह बजे इंदिरा गांधी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जाएंगे। यहां CM भूपेश बघेल अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस-2023 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही कृषक सभागार भवन और महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कैम्प कार्यालय और नव निर्मित क्लस्टर क्लासरूम भवन का शुभारंभ करेंगे।
CM भूपेश बघेल दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर राजधानी रायपुर स्थिति पुलिस ग्राउंड हैलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉकर अंतर्गत गातापार (बेल्हारी) ग्राम के लिए रवाना होंगे। गातापार में CM भूपेश बघेल सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती महोत्सव में हिस्सा लेंगे और दोपहर करीब चार बजकर 35 मिनट पर कुम्हारी के लिए रवाना होंगे। कुम्हारी में वे दोपहर चार बजकर 55 मिनट पर बाजार चौक स्थित मां कर्मा भवन में नगर इकाई संघ द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव में हिस्सा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक CM भूपेश बघेल संध्या छह बजकर दस मिनट पर रायपुर पहुंचेंगे और समता कॉलोनी स्थित मंगलम भवन और संध्या छह बजकर 50 मिनट पर बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे संध्या सात बजकर 20 मिनट पर चंदखुरी के लिए रवाना होंगे और यहां संध्या सात बजकर 50 मिनट पर चंदखुरी में आयोजित तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।