DURG. बारिश के सीजन से पहले दुर्ग के बड़े नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर में के बड़े नालों में चेन माउंटेन से सफाई की जा रही है। बारिश से पूर्व निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा नालों की सफाई की गई।
दुर्ग नगर निगम सीमा अंतर्गत बारिश से पहले बड़ी नालियों और नालों की सफाई की जा रही है। ताकि बारिश में वर्षा का पानी आसानी से निकासी हो पाए। इस कड़ी में बड़े नालों की सफाई अभी से शुरू कर दी गई है। अधिक लंबे और बड़े नाले की सफाई की जा रही है। निगम के मेयर धीरज बाकलीवाल और निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने कसारीडीह, सुभाष नगर और पद्मनाभपुर से लगे एरिया में वार्ड-43 स्थित मुख्य नाला की सफाई का कार्य मिनी चैन माउंटेन मशीन से किया गया।
यह कार्य सुबह शुरू हुआ है और देर तक चलने की बात कही जा रही है। नगर निगम दुर्ग बारिश से पहले शहर के सभी प्रमुख नालों को साफ करने का अभियान चला रहा है। निगम कमिश्नर के निर्देशन पर सभी जोन के अंतर्गत आने वाले नालों की सफाई का काम मैजानी स्तर पर किया जाएगा। इसमे अब तक मुख्य नालों की सफाई का काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही शेष नालों में सफाई का काम चल रहा है।
आगामी दिनों में सभी नालों को भी साफ कर देने की बात कही जा रही है। बारिश के दौरान बड़ी नाली और नालों में जाम न हो इसके लिए बारिश से पूर्व सभी नालो की सफाई स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर कमिश्नर लोकेश चंद्राकर द्वारा निर्देश दिया गया है। उन्होंने प्रतिदिन सफाई कार्य की रिपोर्ट देने निर्देशित किया है।