DURG . छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 25 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय (सबजूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर) बालक/बालिका एवं पुरूष/महिला पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस, स्काट एवं डेड लिफ्ट की प्रतियोगिता का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर दुर्ग में किया जा रहा है। बता दे इस प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है। प्रतियोगिता की शुरुआत 07 अप्रैल से होगी, वहीं 09 अप्रैल को प्रतियोगिता का अंतिम दिन है।
मिली जानकारी के अनुसार स्व. मोतीलाल वोरा की स्मृति में 25 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय (सबजूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर) बालक/बालिका एवं पुरूष/महिला पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस, स्काट एवं डेड लिफ्ट की प्रतियोगिता दिनांक 07 से 09 अप्रैल 2023 को कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर दुर्ग में दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन, राजीव युवा मितान क्लब दुर्ग, उत्कल कीड़ा मण्डल दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
22 जिलों के 300 खिलाड़िय होंगे शामिल
बता दें इस प्रतियोगिता में लगभग 22 जिलों से 300 खिलाड़ियों एवं आफिशियल के आने की संभावना है। इस प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। एवं विभिन्न वर्गों में खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही सर्वाधिक वजन उठाने वाले खिलाड़ी को स्ट्रांग मैन एवं वुमैन छत्तीसगढ़ का खिताब देने के साथ नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
दुर्ग जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव नशकर टंडन (अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर) ने बताया कि इसकी तैयारी लगभग जारी है, साथ जी जानकारी देते हर कहा कि पूरे प्रदेश भर से 300 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे।