RAIPUR. छत्तीसगढ़ रसोइया महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे को आज बिना किसी कारण उनके घर से हिरासत में ले लिया गया। इसके चलते कई कर्मचारी संगठन भड़क उठे। नीलू ओगरे की रिहाई की मांग करते हुए जोगी कांग्रेस और रसोइया कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस घेराव का ऐलान कर दिया। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले भी इसमें शामिल रहे।
आज शाम जोगी बंगले से ये सभी सीएम हाउस का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने मेन गेट पर बैरिकेटिंग कर उन्हें मुख्य सड़क पर निकलने से रोक दिया। इसके बाद जोगी बंगले के बाहर रोड पर ही रसोइया संघ के कार्यकर्ता और जोगी कांग्रेस समर्थक धरने पर बैठ गए। इनका धरना अब भी जारी हैं।
दरअसल, मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर रसोइया संघ आज और कल दो दिनों का प्रदर्शन करने वाला था, लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस बीच, नीलू ओगरे ने भी अपना एक वीडियो जारी किया, जिसमें वो रोती हुई पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। नीलू ने कहा कि आज सुबह उन्हें बाल से पकड़कर खींचते हुए हिरासत में लिया गया और उनकी बेटी को डरा धमका कर पुलिस ने विडियो डिलीट कराया है।