RAIPUR. बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में बच्चों के विवाद में बड़े उलझ गए, इससे यह विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। दो समुदायों में भड़की हिंसा के दौरान युवक की मौत भी हो गई। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद एवं सकल हिन्दू समाज प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने दी। मीडिया से चर्चा के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि बेमेतरा जिले के साजा अंतर्गत बिरनपुर की घटना से हिंदू समाज बेहद आहत है और आक्रोशित है। विश्व हिंदू परिषद इस संपूर्ण घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साथ दोषियों को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करती है। इस दौरान वीएचपी नेता चंद्रशेखर वर्मा ने लव जिहाद के मुद्दे पर भूपेश सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र की 7-8 युवतियों को पिछले 4-5 सालों में बहला फुसलाकर घर से भगाकर शादी कर लवजिहाद इन जेहादियों के द्वारा किया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुस्लिम जेहादियों का आतंक अपनी चरम पर है। ऐसी घटनाएं पूरे छत्तीसगढ़ के हर जिले में योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं को परेशान एवं डराने के लिए की जा रही है।
गौरतलब है कि साजा क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को दो समुदायों में विवाद और मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट- पत्थरों से हमला किया। लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर घरों में घुसे और मारपीट की। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल साजा में भर्ती कराया गया है। इस विवाद के दौरान इस दौरान घरों में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी गई थी। पुलिस के रोकने के बावजूद बलवाई अलग-अलग रास्तों से जाकर दूसरे पक्ष के घरों में हमला करने की कोशिश कर रहे थे। एसडीएम के आदेश पर बल प्रयोग कर बलवाइयों को तितर-बितर किया गया था।