MUNGELI . दिन-ब-दिन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले का है। यहां एक शख्स आजीवन पेंशन के झांसे में आगया और अपनी कमाई के लाखों रुपए गवां दिए। बता दें पीड़ित ने डा. रुपेश खांडे और डा. बलजीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है, और बताया कि उनके द्वारा चिटफंड कंपनी में निवेश करने व आजीवन पेंशन देने का लालच दिया गया है। जब पीड़त उनके झांसे में आ गया और वह दोनों ही रुपए लेकर फरार हो गए। हलाकि पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कंपनी के फरार डायरेक्टरों को लुधियाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मुंगेली पहुंची है।
वहीं शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि आरोपियों ने उसे बताया कि सात हजार 500 रुपए जमा करने पर 10% ब्याज और एक साथ एक लाख 95 हजार रुपए जमा करने पर ब्याज के साथ ही आजीवन 2.5 प्रतिशत पेंशन मिलने की बात कही थी। इस पर उसने पत्नी के नाम पर 22 हजार 500 रुपए जमा कराए। साथ ही अपने नाम पर एक लाख 97 हजार रुपए जमा करा दिए। रुपए जमा कराने के कुछ दिन बाद ही कंपनी के कर्मचारी और डायरेक्टर दोनों ही फहरा हो गए।
जांच के दौरान पता चला कि इन लोगों ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। वहीं पुलिस ने डायरेक्टरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पहले तो डा. रुपेश खांडे ओर डा. बलजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद इनके जरिए कंपनी के डायरेक्टरों के बारे में पता चला जो कि लुधियाना जेल में बंद हैं। इसके बाद पुलिस की एक टीम लुधियाना पहुंची और डायरेक्टर दर्शन सिंह व अजैब सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर मुंगेली लाया गया है।