BEMETARA. छत्तीसगढ़ बंद के दौरान प्रदेश भर में जमकर प्रदर्शन हुआ। इस बीच बेमेतरा जिले से बड़ी खबर निकल आ रही है। जिले के चचानमेटा में घर में घुसकर आग लगाने की जानकारी मिल रही है। आग लगाने से घर में रखा सिलेंडर भी फट गया, जिसके बाद यह ब्लास्ट हो गया। इस मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में दुर्ग के आईजी बाल-बाल बचे।
बेमेतरा के बीरनपुर में मारपीट-हिंसा के विरोध में आज प्रदेश में विश्व हिंदू परिषद ने बंद कराया। इस दौरान आज बेमेतरा जिले के चचानमेटा गांव में बड़ी घटना होने की सूचना मिल रही है। बंद के दौरान यहां प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग भी लगा दी है। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पूरे मकान में फैल गई और घर में रखा सिलेंडर भी फट गया। घर में आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू को काबू करने की कोशिश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग रेंज के I.G आनंद छाबड़ा भी घटना स्थल पर मौजूद थे और वे वे बाल-बाल बच गए। वहीं घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।
Tirandaj.com को इस घटना का मिला वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ब्लास्ट के बाद आग की लपटे ऊपर तक उठ रही है। साथ ही पुलिस के अधिकारी और जवान तितर-बितर हो गए।
खरसिया में खुली रही दुकानें
जानकारी के अनुसार राजनांदगांव सहित प्रदेश के तमाम जिलों में बंद को व्यापारियों ने समर्थन दिया। यहां विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संगठनों ने दुकानों को बंद कराया गया। वहीं बलरामपुर-रामानुजगंज के व्यापारी संघ ने भी बंद का समर्थन किया है। इस दौरान रामानुजगंज की समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे गए। आज छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बेमेतरा जिला पूरी से बंद रहा। दूसरी ओर, खरसिया में अन्य दिनों की तरह नगर में आवाजाही और दुकानें खुली रही। यहां बंद का कोई असर नहीं दिखा।
बंद बुलाना स्तरहीन राजनीतिक है : कांग्रेस
बेमेतरा जिले के बीरनपुर घटना को कांग्रेस ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसके साथ ही कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन शांति व्यवस्था को बहाल कर दिया है। दोषियों को चिन्हाकित कर उनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ बंद बुलाया जाना बेहद निंदनीय है। घटना विशेष के आधार पर पूरे प्रदेश में अशांति फैलाने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।