NEW DELHI. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी. पार्टी गुरुवार को अपना 43वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस अवसर पर गुरुवार को भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता देश भर में 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर दीवारों पर टएक बार फिर से मोदी सरकार, एक बार फिर से भाजपा सरकार टलिखते नजर आएंगे. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने बताया कि पार्टी ने अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यानी देश के संविधान निमार्ता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती तक पूरे 8 दिनों तक विभिन्न प्रकार के आयोजनों की योजना बनाई है. यह कार्यक्रम देशभर में 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे.
स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों की शुरूआत गुरुवार 6 अप्रैल को सुबह 9.15 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय एक्सटेंशन में ध्वजारोहण के साथ करेंगे. इसी समय पर देशभर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अपने-अपने प्रदेश कार्यालयों में ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही देश भर में, पार्टी के 978 जिलों में वहां के जिला अध्यक्ष और 15 हजार 923 मंडलों में वहां के मंडल अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे.देश के 10 लाख 56 हजार 2 बूथों पर भाजपा के बूथ कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण कर पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे.
इसके बाद सुबह 9.45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर मौजूद भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. गुरुवार को ही भाजपा के कार्यकार्ता पूरे देशभर में दीवार लेखन का भी कार्य करेंगे. इस दीवार लेखन का विषय होगा-‘एक बार फिर से मोदी सरकार, एक बार फिर से भाजपा सरकार.’ दीवार लेखन कार्यक्रम के तहत भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को दोपहर 12 बजे दिल्ली के किसी एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का कार्य शुरू करेंगे. इसके बाद देश के सभी 37 प्रदेशों में प्रदेश अध्यक्ष दीवार लेखन का कार्य करेंगे. दोपहर बाद एक बजे देश के 954 जिलों में जिला अध्यक्ष और दो बजे सभी मंडलों और बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ता दीवार लेखन का कार्य करेंगे यानी कल देश भर के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार लेखन का यह कार्य किया जाएगा.
भाजपा ने 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक और चिंतक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के अवसर पर भी देश के सभी बूथों पर कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. देश के सभी जिलों, मंडलों और बूथों पर भाजपा का ओबीसी मोर्चा इस कार्यक्रम का संचालन करेगा. पार्टी द्वारा विभिन्न जगहों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, सेवा बस्ती में मेधावी छात्रों के सम्मान में कार्यक्रम, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के कार्यक्रम और पुष्पांजलि कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर भाजपा देश भर के 10 लाख 72 हजार 945 स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता कार्यक्रम, प्रबुद्ध जनों और समाज सेवियों के साथ चिंतन बैठकें, छात्रों को प्रोत्साहित करने से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.