BHILAI. छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर के सिविक सेंटर पेट्रोल पंप के पास झपकी लगने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि कार के दोनों ही एयर बैग खुल जाने के कारण कार सवार सभी व्यक्ति सुरक्षित हैं। घटना सेंट्रल एवेन्यू रोड की है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब शाम 04:00 बजे कार क्रमांक CG 07 BV 9051 सेंट्रल एवेन्यू रोड भिलाई से गुजर रही थी, तभी सिविक सेंटर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही ड्राइवर को झपकी लग गई और कार सीधी डिवाइडर से जा टकराई।
इस हादसे में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं टक्कर इतना जबरदस्त था की कार के सामने के दोनों ही एयरबैग खुल गए जिसके कारण कार सवार दोनों ही लोग बच गए। दोनों ही सवार के द्वारा सीट बेल्ट लगाए जाने के कारण बाल-बाल उनकी जान बच गई।