BHILAI. भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने सेक्टर-8 वार्ड-68 और सेक्टर-6 वार्ड-63 में कई सौगाते दी है। विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सेक्टर-8 वार्ड-68 में 10 लाख रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। साथ ही साथ सेक्टर-6 वार्ड 63 में सड़कों का सीमेंटीकरण कार्य भी किया जाएगा। इसका कल उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया।भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में MLA देवेंद्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही इस दौरान वार्ड के जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में लोगों की भी उपस्थित रही। भूमिपूजन कार्यक्रम में पंडित ने मंत्रोच्चार कर विधि-विधान के साथ करवाया। साथ ही वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ कुदाली चलाकर पूजा-अर्चना भी की गई।
MLA देवेंद्र यादव ने कहा कि जब वे सेक्टर-8 वार्ड-68 कुछ दिनों पहले भेंट-मुलाकात करने के लिए आए हुए थे तब वार्ड के रहवासियों ने MLA से बैडमिंटन कोर्ट की मांग भी की थी। वार्ड वासियों की मांग पर पहल करते हुए कल बैडमिंटन कोर्ट का भूमिपूजन किया गया। जल्द ही निर्माण कार्य को भी शुरू कर दिया जाएगा।