SAKTI. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर को पूरे देश प्रदेश के लोगों ने धूम-धाम से मनाया। सक्ति नगर के लोगों में अलग उत्साह देखने को मिला। यहां थाना परिसर में खुले चबूतरे में विराजित हनुमान जी की पाषाण प्रतिमा का पूजन व्योवृद्ध पुजारी देवी प्रसाद वैष्णव के द्वारा करीब 40 सालों से किया जा रहा है। अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि नगर के हृदय स्थल में स्थापित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर का अपना अलग और अद्भुत इतिहास है साथ ही आसपास के लोगों के लिए यह मंदिर आस्था का केंद्र बन गया हैं।
मंदिर में स्थापित प्रतिमा के श्रृंगार तथा मंदिर के संरचना व सजावट के लिए पुजारी देवी प्रसाद वैष्णव के पुत्र ओम प्रकाश वैष्णव व मनीष वैष्णव के साथ मंदिर समिति के सहयोगी सदस्य कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन,वीरेंद्र देवांगन, अरविंद देवांगन, भास्कर पटेल, संतोष देवांगन, महेंद्र गबेल, प्रमोद गिरी गोस्वामी, दिनेश साहू, लाला साहू, किशन जायसवाल, गौरव यादव भी इसमे अपना पूरा योगदान देते हैं।
आधुनिक सोच के साथ मंदिर समिति द्वारा बनवाया गया सेल्फी विथ राम भक्त हनुमान लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भजन सम्राट देवेश शर्मा के भजन संध्या ने जमोत्सव कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा 411लोगों ने इस अवसर पर एक दिवसीय आस्था ज्योति कलश प्रज्जवलित किया।हनुमान जी के विशेष श्रृंगार आरती में शामिल होने लोगों की भीड़ लगी रही व घंटों भक्त कतार में खड़े रहे।