MUMBAI. छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय करने वाली दमदार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है। मगर, अचानक से सोशल मीडिया में वह ट्रोल होने लगी हैं। दरअसल, मृणाल ठाकुर ने बिकनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म सीता रामम में निभाए गए उनके कैरेक्टर की याद दिलाई है। बला की खूबसूरत और दमदार एक्टिंग की मलिका मृणाल ठाकुर की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आने के बाद फैन्स खफा हो गए हैं।बिकनी लुक पर भड़के हैं यूजर्स
मृणाल के बिकिनी लुक को देखकर यूजर्स भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मृणाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया था। समंदर बीच पर ब्लू कलर की बिकिनी में वह मस्ती कर रही थीं। इसी दौरान मृणाल ठाकुर के हॉट लुक की यह तस्वीरें खींची गई थीं।
लोगों ने दिलाई सीता रामम की याद
मृणाल को उम्मीद थी कि लोगों को उनका यह नया लुक पसंद आएगा। मगर, ये बिकिनी फोटोज अब मृणाल के लिए मुसीबत बन गई हैं। ट्रोर्ल्स की नाराजगी की वजह मृणाल ठाकुर की सुपरहिट फिल्म ‘सीता रामम’ है, जिसमें उन्होंने एक सीता महालक्ष्मी का दमदार किरदार निभाया था। ट्रोलर्स उन्हें उसी फिल्म में निभाए गए अपने रोल की याद दिला रहे हैं।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने मृणाल ठाकुर की फोटो पर कमेंट कर लिखा है कि- ‘एक ऐसी एक्ट्रेस जिसे कभी बिकिनी में नहीं देखना चाहता था, लेकिन मृणाल तुमने भी सब कुछ तोड़ दिया है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए अंग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आप नहीं जानते कि टैलेंट और हुनर से भी इसे बढ़ाया जा सकता है।’