BEMETARA. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा हिंसा मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। बेमेतरा में 10 अप्रैल को कुछ अज्ञात लोगों ने घर को जला दिया था, जिसमें शामिल 05 आरोपियों की पहचान पुलिस ने आज करके गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि 08 अप्रैल को बेमेतरा में हुए दंगे के दो दिन बाद यानि 10 अप्रैल की दोपहर करीब 2:00 बजे अज्ञात लोगों ने बिरनपुर गांव के एक मकान में आग लगा दी थी। साजा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आज 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इनमें अजय रजक पिता कृष्ण रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़, प्रवीण कुमार साहू पिता काशीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़, संदीप साहू पिता परसराम साहू उम्र 20 वर्ष निवासी रामहेपुर थाना सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, प्रदीप रजक पिता अनुज रजक उम्र 21 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़ और दिनेश रजक पिता जनक रजक उम्र 23 वर्ष निवासी पेंडरवानी थाना गंडई जिला खैरागढ़ शामिल है।