RAIPUR. छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा हैं। कभी तेज धुप तो कभी तेज बारिश के साथ मौसम में परिवर्तन हो रहा हैं। बीते दो दिनों से हो रही तेज बारिश और हवाओं को देखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने 18 घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया हैं।
लगातार मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आकाशीय बिजली गिरने से लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही हैं। कुछ दिनों से आसमान में बादल छाय हुए हैं जिससे बारिश होने की सम्भावना बनी रहती हैं। बेमौसम होने वाली इस बारिश के कारण किसानों को फसल का नुक्सान भी हो रहा हैं। वहीं तेज अंधड़ और बारिश से बिजली के तार टूट जा रहे हैं जिससे बिजली गुल की समस्या भी अधिक हो रही हैं।
इस अलर्ट के अनुसार कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं और बारिश के साथ बिजली व ओले गिरने की सम्भावना हैं। इन संभावित जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं साथ ही सावधानी बरतनें और घर पर रहने की चेतावनी भी दी हैं।