RAIPUR. छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी ट्रेन आज से तीन दिन तक विलंब से चलेंगी। रेलवे ने 21 अप्रैल को आठ घंटे 20 मिनट का ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है। इस कारण दुर्ग से रायपुर, रायपुर से दुर्ग चलने वाली दोनों मेमू ट्रेन रद्द रहेगी। 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को 19 अप्रैल से 20 और 21 अप्रैल को तीन से चार घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। वहीं दो पैसेंजर ट्रेन को बीच में ही समाप्त कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि रेलवे के अनुसार फाटक से आने वाली ए-केबिन और डी-केबिन रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का गर्डर चढ़ाने का काम किया जाएगा, इस वजह से सभी ट्रेन विलंब से चलेगा।इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर
छत्तीसगढ़ रेलवे के मुताबिक अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 19 अप्रैल को तीन घंटे, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल को तीन घंटे, निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 20 अप्रैल को चार घंटे, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20 अप्रैल को चार घंटे, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 21 अप्रैल को चार घंटे, मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 20 अप्रैल को एक घंटे, दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस 20 अप्रैल को एक घंटे 15 मिनट, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल 21 अप्रैल दो घंटे, केवटी-रायपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 21 अप्रैल को एक घंटे, रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल 21 अप्रैल को एक घंटे देरी से रवाना होगी। वहीं, 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी। 21 अप्रैल को डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी।
रायपुर-गोंदिया जाने वालों के लिए राहत भरी खबर
नागपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया सहित तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 24 अप्रैल से नियमित किया जा रहा है। इसमें डोंगरगढ़-गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदियाद-इतवारीद-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल और रायपुर-डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।