KAWARDHA. कवर्धा के कृषि उपज मंडी के पास मुर्गी चारे से भरी गाड़ी के बीच पांच क्विंटल गांजा रखा गया हुआ था, जिसकी कीमत बाजार में 50 लाख रुपये है. पुलिस ने गांजा समेत गाड़ी को जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में रायपुर और राजनांदगांव के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सप्लाई करने से पहले ही पकड़ लिए गए.
बता दें कि गांजा तस्कर ओडिशा से ट्रक में ये पांच क्विंटल गांजा लेकर पहुंचे थे. आरोपी जय किशन साहू राजनांदगांव और चंद्रभूषण साहू रायपुर के रहने वाले हैं. ट्रक कवर्धा शहर के कृषि उपज मंडी के पास खड़ा हुआ था. इसमें मुर्गी के 150 बोरी दाने रखे हुए थे. उसी के बीच में छिपाकर 15 बोरी में गांजा को रखा गया था. इसी बीच कोतवाली थाने से पुलिस की पैट्रोलिंग पार्टी पहुंच गई. युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पहले तो उनसे पूछताछ की गई. साथ ही ट्रक की तलाशी ली गई.
पकड़े जाने के बाद पूरे मामले की तफ्तीश की गई. इसके बाद सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एडिशनल एसपी ने मामले का खुलासा किया.उन्होंने बताया कि ट्रक से 15 बोरी गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख आंकी जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ नॉरकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
ओडिशा से होती है तस्करी
बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी ओडिशा से ही गांजा की तस्करी की जाती है. वहां के कालाहांडी इलाके में बड़े पैमाने पर पहाड़ों के बीच सुनियोजित तरीके से गांजा उगाया जाता है. इसके बाद वहां से देशभर में सप्लाई की जाती है. बताया जाता है कि वहां की स्थानीय पुलिस से भी गांजा उगाने वालों और तस्करों से तगड़ी सेटिंग है, जिससे वे बेखौफ होकर ये अवैध कारोबार करते हैं.