PENDRA.आपने एक कहावत तो सुनी होगी बिच्छू का मंत्र न जाने और सांप के बिल में हाथ डाले यानि कि जो छोटे खतरे से निपटने क्षमता नहीं रखते उन्हे बड़ा खतरा मोल नहीं लेना चाहिए। दरअसल, पुराने बुजर्गों द्वारा बनाई गई कहावतों को हम आज अनदेखा करने लगे हैं जिसका खामियाजा आज लोग भुगत रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में देखने को मिला है, जहां खेल खेल में युवक को अपनी जान गंवानी पड़ गई। यहां पर एक सांप के काटने से युवक की मौत हो गई। पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्राम पकरिया का है।
मिली जानकारी के अनुसार खेल खेल में ईश्वर सिंह आर्माे पिता मंगल सिंह आर्माे उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई है। दरअसल लोगो से मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे में चूर होकर सांप को पकड़ कर सांप के साथ खेल खेल रहा था। तभी खेलते समय सांप ने युवक को काट दिया। जानकारी के बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन वहां युवक की मौत हो गई।
अब इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। और जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन युवकी मौत से सवाल उठ रहे हैं कि नशे की हालत में युवक ऐसा कार्य किया, जिससे उसकी जान चली गई।
बता दें कुछ समय पहले जशपुर में हुई सांप काटने की घटना काफी चर्चा में रही थी, यहां एक बच्चे ने सांप को काट लिया जिसके बाद सांप की मौत हो गई थी, जबकि उसे काटने वाला बच्चा सुरक्षित रहा था। दरअसल, पहले एक बच्चे को सांप ने काट लिया था, गुस्से में बच्चे ने सांप को काट लिया और सांप की मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया था।