RAIPUR. रायुपर में एक बार फिर कुछ इलाकों में जल संकट होने वाला है। दरअसल, आज फिल्टर प्लांट के पास राइजिंग मेन लाइन की मरम्मत की जानी है। इस कारण शहर के घने रिहायशी इलाकों की 10 टंकियों से शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि 28 मार्च की सुबह नियमित समय पर पानी सप्लाई करने की जाएगी। इस दौरान रायपुर नगर निगम के जल कार्यसमिति अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग ने जानकारी देते हुए अपील की है कि आज सुबह नियमित समय पर खुलने वाले नल से जरूरत का पानी भर लें। मरम्मत के बाद टंकी भरने का ज्यादा समय मिलेगा और टंकी शत-प्रतिशत भरी जा सकेगी। शेष टंकियों से पानी की सप्लाई में किसी तरह की रुकावट नहीं होगी।
रायपुर नगर निगम की पानी टंकियों से सोमवार की शाम पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से राजधानी की लाखों जनता प्रभावित होगी। इन 10 पानी टंकियों से लगभग 2 दर्जन से ज्यादा वार्ड में पेयजल की आपूर्ति की जाती है। सतनाम सिंह पनाग ने बताया कि “28 मार्च की सुबह भी आंशिक रूप से जलापूर्ति प्रभावित रहेगी. लेकिन रायपुर नगर निगम की ओर से मरम्मत का काम पूरा होने के बाद 28 मार्च की शाम से जलापूर्ति पहले की तरह सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी।
इन इलाकों में होगी पानी की समस्या
राइजिंग लाइन की मरम्मत की वजह से फिल्टर प्लांट से जुड़ी हुई 10 टंकियों में पानी की सप्लाई नहीं की जा सकेगी। टंकियां नहीं भरने के कारण घरों तक पानी नहीं पहुंचेगा। मुख्य रूप से डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेंद्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी तथा श्याम नगर टंकियां प्रभावित रहेंगी। हर टंकी से आसपास के दर्जनों मोहल्लों, बस्तियों और कालोनी में पानी की सप्लाई होती है। मरम्मत का काम शाम-रात तक पूरा होगा। इसके बाद फिल्टर प्लांट से टंकियों को भरने का काम शुरू होगा।