MUMBAI. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और जान्हवी कपूर जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. स्टार्स फिल्म ‘बावल’ में ऑन स्क्रीन पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. साथ ही हाल ही में ही फिल्म के मेकर्स ने यह घोषणा की है कि यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले यह फिल्म अप्रेल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणो की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया.
आपको बता दें कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर ‘छिछोरे’ के साथ अपनी सफल पारी के बाद, फिल्म निर्माताओं साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी ने अपने अगले प्रोजेक्ट- ‘बवाल’ की घोषणा की. रिलीज की तारीख की घोषणा करने के लिए उन्होंने अपने संबंधित सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया. नितेश ने ट्वीट कर लिखा: ‘साजिद सर के साथ मेरा दूसरा प्रोजेक्ट और @Varun_dvnA और #JanhviKapoor स्टारर एक दिलचस्प #BAWAAL 6 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में आउट होगा.
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि ‘बवाल’ की रिलीज को बाद की तारीख तक स्थगित दिया गया था. पहले यह अप्रैल में रिलीज होने वाली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे की वजह फिल्म के वीएफएक्स और अन्य तकनीकी जरूरतें बताई गई थीं. ‘बवाल’ का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया गया है और यह अर्थस्काई पिक्चर्स द्वारा सह-निर्मित है.
इसके अलावा, वरुण धवन और जान्हवी कपूर के फैंस भी दोनों को एक साथ सक्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखने के लिए बेहद एकसाइटेड हैं. साथ ही फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.