MUMBAI. साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। 2021 में इसकी पहली किस्त रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर छाई रही थी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का अगला शेड्यूल बेंगलुरु में फिर से शुरू किया गया है। उसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी थी। यह भी कहा जा रहा है कि अल्लू और फहद फाजिल दोनों बेंगलुरु शेड्यूल में ही फिल्म से जुड़े कुछ खास सीन शूट करेंगे।

इस फिल्म में विलेन भी दमदार है
‘पुष्पाः द राइज’ का आखिरी सीन शानदार था। फिल्म के आखिरी सीन में अल्लू अर्जुन और फहद फाजिल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली जिसमें अल्लू अर्जुन की जीत हुई। लेकिन इस सीन ने ही साबित कर दिया कि फिल्म के दूसरे पार्ट में फिर से दोनों कलाकारों की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी और इसलिए दर्शक बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
अब ‘पुष्पा’ के दूसरे पार्ट की शूटिंग इसी साल हो रही है, जिसके लिए मेकर्स तैयारियों में जुटे हैं. अब ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक और बड़ी खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के लिए फहद फाजिल नाम के एक नए खूंखार विलेन को लिया गया है।

फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपए है
फिल्म के बजट के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स करीब 450 करोड़ रुपए ले रहे हैं। फिल्म ‘पुष्पा’ में दर्शकों ने फिल्म के हर किरदार को खूब पसंद किया और इस फिल्म का असर बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा रहा, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ‘पुष्पा 2’ कुछ कमाल कर सकती है।





































