RAIPUR. गर्मी शुरू होते ही अब आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गई हैं. गुरुवार की दोपहर भी राजधानी के बोरियाखुर्द स्थित अगरबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. मौके पर अफरातफरी मची हुई है और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच चुकी हैं, जिनके जरिए आग को काबू में करने की कोशिश जारी है.
फिलहाल आग लगने की घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है और पूरा जोर आग को काबू में करने पर है. बता दें कि रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरियाखुर्द स्थित आरडीए कॉलोनी में अगरबत्ती बनाने की ये फैक्ट्री संचालित की जाती है. गुरुवार की दोपहर अचानक यहां से तेज धुआं उठता देखा गया. काले धुएं को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.
वहीं अंदर काम कर रहे लोग भी जैसे तैसे कर बाहर निकले. धीरे- धीरे धुआं बढ़ता गया और आग की लपटें भी दिखाई देने लगीं. तत्काल इसकी सूचना पुलिस के साथ ही नगर सेना को दी गई. वहां से तत्काल दमकल की दो गाड़ियों को रवाना किया गया. मौके पर पहुंचते ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. बहरहाल आग बुझाने का प्रयास जारी है. उसके बाद ही आग की घटना कैसे हुई, इसकी पड़ताल की जाएगी. नुकसान का आकलन भी बाद में किया जाएगा. पूरा अमला अभी आग बुझाने पर जोर दे रहा है.
गर्मी में सावधानी जरूरी
गर्मी के दिनों में हल्की चिंगारी से भी आग की बड़ी घटनाएं बीते सालों में सामने आती रही हैं. ऐसे में अब गर्मी धीरे- धीरे बढ़ती चली जाएगी. इस दौरान सावधानी बेहद जरूरी है. छोटी सी लापरवाही से भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं. जबकि नगर सेना की ओर से भी तैयारियां पुख्ता करने का दावा किया जा रहा है, जिससे तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया जा सके.