NEW DELHI. टाटा की कारों ने इस समय बाजार में धाक जमाकर रखी है। इसका कारण टाटा की कारों की मजबूती और माइलेज में उनका बेहतरीन प्रदर्शन है। टाटा के एसयूवी सेगमेंट में इस समय पंच और नेक्सॉन ने दूसरी सभी कंपनियों की एसयूवी के सामने जबरदस्त मुकाबला पैदा कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर टाटा अपनी 7 सीटर एसयूवी टाटा सूमो को बाजार में उताने जा रहा है।महिंद्रा की बोलेरो को सूमो ने कभी पीछे छोड़ रखा था। हालांकि, बाद में किसी वजह से टाटा ने सूमो एसयूवी के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था। मगर, अब एक बार फिर टाटा सूमो को नए कलेवर में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बार टाटा सूमो एक ग्रैंड एसयूवी के तौर पर इंडियन बाजार में दस्तक देगी।
नई टाटा सूमो की अब सीधी टक्कर महिंद्रा स्कॉर्पियो और इनोवा हाईक्रॉस से होने जा रही है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि अगले ऑटो एक्सपो में टाटा इस कार को शोकेस कर सकती है। इसके साथ ही अभी इसकी कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया गया है। मगर, माना जा रहा है कि बाजार के कॉम्पीटीशन को देखते हुए सूमो को 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, कार को हाईब्रिड अवतार देने की भी बात सामने आ रही है। नई टाटा सूमो में क्रूज कंट्रोल, ADAS, सनरूफ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन का म्यूजिक सिस्टम, हैंड्स-फ्री मोबाइल फोन रिसेप्शन, रूफ माउंटेड एसी, फॉग लैंप, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि इस कार माइलेज भी कंपनी 20 से ज्यादा ही रखने की कोशिश करेगी। हालांकि इंजन या डिजाइन को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है।