SURAJPUR. सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में एक हाईस्कूल ऐसा भी है, जहां बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ स्कूल परिसर के एक हिस्से में उप तहसील कार्यालय भी संचालित हो रहा है. हम बात कर रहे हैं, डांडकरवां हाईस्कूल की यहां कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं. इस स्कूल के 3 क्लासरूम में उप तहसील कार्यालय संचालित किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल परिसर में उप तहसील कार्यालय संचालित होने की वजह से पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. पढ़ने वाले विद्यार्थियों के मुताबिक स्कूल परिसर में पहले से भवन का अभाव होने के कारण जगह की कमी है, ऐसे में उप तहसील कार्यालय ने जब स्कूल की 3 क्लासरूमों को ले लिया. तो तकलीफें और भी ज्यादा बढ़ गयी.
उप तहसील कार्यालय में नही शौचालय
उप तहसील कार्यालय का अपना कोई शौचालय न होने की वजह से यहां आने वाले सभी लोग स्कूल में बने शौचालय का इस्तेमाल करते हैं. कई ग्रामीण जानकारी के अभाव में चल रही कक्षाओं के बीच में उपतहसील कार्यालय ढूंढते हुआ आ जाते हैं. इससे संचालित हो रही कक्षाओं में बाधा उत्पन्न होती है.
ABVP ने किया था आंदोलन
विद्यार्थियों को हो रही तकलीफों को देखते हुए ABVP पहले भी एसडीएम को ज्ञापन दे चुकी है. विद्यार्थी परिषद् ने पहले इस समस्या के समाधान के लिए पढने वाले छात्रों के साथ मिलकर आंदोलन भी किया था. उस वक़्त उन्हें आश्वासन दिलाया गया था कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.
विद्यार्थी परिषद करेगी उग्र आंदोलन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सूरजपुर के जिला संयोजक अंकुर पटेल ने बताया कि स्कूल परिसर में उप तहसील संचालित होने की वजह से पढ़ने वाले बच्चे न तो प्रार्थना कर पा रहे हैं और न ही खेल-कूद कर पा रहे हैं. हमने इस संदर्भ में पहले भी एसडीएम को सूचित किया था लेकिन शासन-प्रशासन ने इस ओर अब तक ध्यान नही दिया है. विद्यार्थी लगातार तकलीफों का सामना कर रहे हैं, हमने एसडीएम को इस विषय में दुबारा ज्ञापन देते हुए सूचित किया है कि यदि जल्द ही इस विषय में ध्यान नही दिया गया तो ABVP उग्र आंदोलन करेगी.
इस दौरान नगर सह मंत्री रवि गुप्ता, बरतलाल, अंकित, विशाल पटेल, पिंटू, रवि एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.