INDORE. राम नवमी पर इंदौर के बलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हुआ हैं। छत के धंसने से 25 से अधिक लोग उसमें गिर गए। पुलिस और श्रद्धलुओं द्वारा लोगों को निकालने रस्सी का सहारा दिया गया। 18 लोगों के बाहर निकलने के बाद अब भी 7 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी।
मौजूद लोगों के मुताबिक, यह हादसा हवन के दौरान हुआ हैं। बावड़ी की छत पर 25 से ज्यादा लोगों के बैठने से वजन बढ़ गया जिससे उसकी छत टूट गई और लोग उसमे गिर गए। गिरने वाले लोगों में बच्चे व महिलाएं भी हैं।
पटेल नगर में करीब 60 साल पुराने इस मंदिर में कन्या पूजन का कार्यक्रम हो रहा था जिसके कारण मंदिर में आम दिनों से ज्यादा भीड़ थी। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई थी। पूजा पाठ में हो रहे हवन के दौरान अचानक बावड़ी की छत गिरने लगी। इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद रस्सी से बनी सीढ़ी डालकर लोगों को बाहर निकाला गया। घायल लोगों को स्ट्रेचर पर मंदिर से बाहर लाकर अस्पताल भेजा गया। इसके बाद 13 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं