RAIPUR. राजधानी रायपुर में गुरुवार को खालिस्तान के कथित समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकाली गई रैली के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों खिलाफ के आईपीसी की धारा 147,505, 153 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चारों को देर शाम कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि गुरुवार को सिख समाज के कुछ लोगों द्वारा बिना अनुमति खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली गई थी। पुलिस के मुताबिक रैली में अमृतपाल सिंह की तस्वीर वाले पोस्टर लेकर लोगों ने मार्च किया। इसके अलावा अमृतपाल सिंह के समर्थन में नारे भी लगाए गए थे, जबकि अमृतपाल सिंह को पंजाब सरकार ने हिंसा भड़काने समेत अन्य मामलों में भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
वहीं रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में निकाली गई रैली का मामला विधानसभा में जोरशोर से उठाया गया, विपक्ष ने इस मामले में सरकार को भी जमकर घेरा और इसे चिंताजनक बताया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ठ कहा था कि मामले को लेकर सरकार गंभीर है और गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।
बता दे कि इस मामले में आरोपियों को नोटिस जारी की गई थी। पुलिस ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक 10 सवालों के जवाब मांगा थे। वहीं आरोपियों ने लगभग 04:00 बजे अपना जवाब दिया। जिससे पुलिस को संतुष्टि नहीं मिली। फिर पुलिस ने आरोपियों द्वारा निकाली गई रैली में लगे नारे और सोशल मीडिया में जारी किए गए बयानों के आधार पर चारों के खिलाफ धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने, शांति भंग करने और बलवा करने का अपराध दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी का नाम दिलेर सिंह रंधावा, हरप्रीत सिंह, मनिंदरजीत सिंह चहल उर्फ मिन्टू, हरविंदर सिंह सन्धू उर्फ हरिन्दर सिंह है।
सीएम बघेल ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना
रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकालने पर भूपेश बघेल ने कहा स्थानीय प्रशासन इस पर नजर बनाए हुए है। वहीं पंजाब सालों तक शांत रहा लेकिन जब से नई सरकार बनी है तब से हालत लगातार बिगड़ते जा रहे है। जिस प्रकार से घटनाएं हुई हैं वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। क्योंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है और इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ह।