SAKTI. भगवान राम के बालसखा एवं धीवर समाज के आराध्य भक्त गुहा निषादराज की जयंती चैत्र शुक्ल पंचमी को राजापारा सक्ती में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
श्यामलाल व गेंदराम लहिमोर ने भगवान राम व निषादराज तैलचित्र का पूजा किया गया. धीवर समाज की सभी महिलाओं ने जीवंत रूप में विराजित प्रभुराम और निषादराज को प्रणाम करके सामूहिक आरती भी की. सुरेश लहिमोर ने निषादराज व नत्था केंवट के विषय में विस्तार से जानकारी दी. रामनारायण ने ऐसे कार्यक्रमों के महत्व को बताते हुए सफल आयोजन हेतु बधाई दी है.
कार्यक्रम का संचालन अजय लहिमोर ने किया तो वहीं इसकी व्यवस्था करने में जगदीश धीवर का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितासं करके भोजन ग्रहण करने के बाद हुआ.
कार्यक्रम में महादेव, मुकेश, सुरेश, हेमंत, हनमत, तुलसी, संतोष, सनत, गोरेलाल, संजय, गोपू, बाबूलाल, भगत, कोन्दाराम, धीवर, सूरज, शिव, नीलकंठ, सुरजीत, पंकज, किशन, मोहन, रामेश्वर धीवर(गंगा आर्ट) का महत्वपूर्ण योगदान रहा.