BHILAI. छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवविवाहिता की मौत हो गई है। बता दे कि विवाहिता को 10 दिन पहले 85 % जली अवस्था में सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह थी की इस घटने की सूचना मोहल्ले वालों को तक नहीं थी। जब शव के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी तब मोहल्ले वालों को पता चला कि यहां ऐसी भी कोई घटना घटी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार वह पूरे परिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पावर हाउस फलमंडी में रहने वाले अनिल गुप्ता की डेढ़ साल पहले पूनम नाम की युवती के साथ शादी हुई थी। वहीं शुक्रवार को मोहल्ले वालों ने पूनम के मौत की खबर सुनी तो पता चला कि पूनम 10 दिन पहले आग में झुलस गई थी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने ससुराल वालों पर पूनम की हत्या का आरोप भी लगाया है। वहीं जब इसकी सूचना मृतक युवती के परिजनों को मिली तब उन्होंने छावनी पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद छावनी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति अनिल गुप्ता समेत सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननंद को गिरफ्तार कर लिया है।
दहेज प्रताड़ना का लगा रहे आरोप
पूनम के परिवार वालों के मुताबिक उसके ससुराल वाले उसे लगातार देहज न देने की बात कहकर ताना दिया करते थे। वहीं पूनम ने कुछ ही महीनों पहले पुत्री को जन्म दिया था। जिसे लेकर भी ससुराल वालों ने काफी खरी-खोटी सुनाई थी। इन सब से परेशान होकर पूनम ने आत्महत्या कर ली।